26 December 2022 Current Affairs : 26 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स प्रश्नावली / Today Current Affairs In Hindi
26 December 2022 Current Affairs In Hindi : आज के इस पोस्ट में 26 दिसम्बर 2022 Daily Current Affairs के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट सामसयिक की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 1.हाल ही में पहला वीर बाल दिवस कब मनाया गया?
A) 23 दिसंबर को
B) 26 दिसंबर को
C) 25 दिसंबर को
D) 24 दिसंबर को
उत्तर :- 26 दिसंबर को ( प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर और फतेह सिंह को सम्मान देने के उद्देश्य से और बच्चों में बहादुरी की भावना लाने के लिए प्रतिवर्ष बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा की गई जिसे हर साल से 26 दिसंबर को मनाया जाएगा इसकी शुरुआत वर्ष 2022 से कर दी गई है .)
प्रश्न 2. हाल ही में भारत की पहली विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?
A) असम में
B) गोवा में
C) केरल में
D) महाराष्ट्र में
उत्तर :- गोवा ( भारत में पहली बार विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2022 में फरवरी से मार्च तक किया जाएगा यह आयोजन भारत के गोवा राज्य में किया जा रहा है।इसका आयोजन गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जाएगा। )
प्रश्न 3.लद्दाखी नववर्ष को किस नाम से आयोजित किया जाता है?
A) नवरोज महोत्सव
B) स्पूतिक गस्टर फेस्टिवल
C) लोसर महोत्सव
D) लोसांग महोत्सव
उत्तर :- लोसर महोत्सव( लद्दाख में प्रतिवर्ष लोसर महोत्सव 25 दिसंबर से शुरू किया जाता है। जो 25 दिसंबर से लेकर के लगभग 15 दिन तक जारी रहता है। इस महोत्सव में प्रेयर लैंप का उपयोग किया जाता है। )
प्रश्न 4.भारत के एकमात्र महिला खिलाड़ी जिसका नाम फोर्ब्स की सूची में सबसे अधिक फीस लेने वाली दुनिया की 25 सीट महिला खिलाड़ियों में शामिल हुआ है वह कौन है?
A) पीवी सिंधु
B) साइना नेहवाल
C) अश्विनी पोनप्पा
D) शरथ कमल
उत्तर :- पीवी सिंधु( फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक फीस लेने वाले खिलाड़ी में पहला स्थान नाओमी ओसाका का दूसरा सेरेना विलियम्स का और 12वां स्थान भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु का इसी के साथ पीवी सिंधु सर्वाधिक फीस लेने वाली भारतीय खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर है। )
प्रश्न 5.रविंद्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार वर्ष 2021-22 में किसे प्रदान किया गया है?
A) सुदीप सेन
B) शोभना कुमार
C) संजय के रॉय
D) इनमें से सभी
उत्तर :- इनमें से सभी(रविंद्र नाथ टैगोर को वर्ष 1913 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2022 में रविंद्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार तीन व्यक्तियों को प्रदान किया गया जिसमें सुदीप सेन, शोभना कुमार और संजय के रोय शामिल है। सुदीप सेन को रविंद्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2022 उनकी कविता एन्थ्रोपोसिन के लिए दिया गया है)
प्रश्न 6.हाल ही में नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) शाहबाज शरीफ
B) पुष्प कमल दहल
C) केपी शर्मा ओली
D) कोई नहीं
उत्तर :- पुष्प कुमार दहल ( नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी हैं। हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में पुष्प कुमार दाल को नियुक्त किया गया है। पुष्प कुमार दहल को प्रचंड के नाम से भी जाना जाता है। पुष्प कमल दहल ने शेर बहादुर दाउदा का स्थान लिया है। )
प्रश्न 7.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एवं अध्यक्षता केंद्र नई दिल्ली का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A) धनंजय वाई चंद्रचूड़ को
B) हेमंत गुप्ता
C) आर वेंकटरमनी
D) उदय ललित
उत्तर :- श्री हेमंत गुप्ता को ( अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र नई दिल्ली में स्थित है, कोर्ट में जाने से पूर्व मामलों का निपटारा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र बनाया गया है। )
प्रश्न 8.राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?
A) 15 मार्च को
B) 11 जुलाई को
C) 24 दिसंबर को
D) 5 दिसंबर को
उत्तर :- 24 दिसंबर को( 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता अधिकार संरक्षण नियम लाया गया था ।इस समय भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे। पहली बार विश्व उपभोक्ता दिवस वर्ष 2000 में मनाया गया था। विश्व उपभोक्ता दिवस प्रति वर्ष 15 मार्च को मनाया जाता है। )
प्रश्न 9.हाल ही में पहला रोहिणी नैयर पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया है?
A )सिथरीचं संगतम
B)दीपक धर
C) नेफ्यू रियो
D) जगदीश मुखी
उत्तर :- सिथरीचं संगतम (सिथरीचं संगतम नागालैंड के रहने वाले हैं। इनके द्वारा बेटर लाइफ फाउंडेशन की शुरुआत की गई है। बेटर लाइफ फाउंडेशन की शुरुआत गांव में आजीविका के साधन को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।मनरेगा शुरू करने का श्रेय सिथरीचं संगतम खो जाता है। )
प्रश्न 10.हाल ही में भारत के किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में चिल्लई कला की शुरुआत हुई है?
A) सिक्किम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) लद्दाख
D) जम्मू कश्मीर
उत्तर :- जम्मू कश्मीर ( जम्मू कश्मीर में 21 दिसंबर को चिल्लई कला की शुरुआत की गई। चिल्लई कला 40 दिनों तक चलता है। )