17 December 2022 Current Affairs : 17 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स प्रश्नावली / Today Current Affairs In Hindi
17 December 2022 Current Affairs In Hindi : आज के इस पोस्ट में 17 दिसम्बर 2022 Daily Current Affairs के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट सामसयिक की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
Daily Current Affairs / 17 December 2022 Current Affairs In Hindi |
17 december 2022 current affairs in hindi | 17 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स प्रश्नावली
प्रश्न 1. हाल ही में भारत के नेतृत्व में गठित मित्रों का समूह संगठन कैसा अध्यक्ष देश कौन सा है?
A) नेपाल
B) फ्रांस
C) मोरक्को
D) इनमें से सभी
उत्तर :- इनमें से सभी ( मित्रों का समूह का गठन 15 दिसंबर 2022 को किया गया। इसका कार्य शांति सेवा में जाने वाले सैनिकों के साथ होने वाले हिंसा को रोकना है। इस समूह में भारत, नेपाल, फ्रांस, बांग्लादेश, मिस्र तथा मोरक्को शामिल है।)
प्रश्न 2. हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा नहीं गई पहली अश्वेत और दूसरी महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
A) माया एंजलू
B) कमला हैरिस
C) क्लॉडिन गे
D) केतन जी ब्राउन जैक्सन
उत्तर :- क्लॉडिन गे ( अमेरिका में स्थित यूनिवर्सिटी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पहली अश्वेत और दूसरी महिला अध्यक्ष के रूप में क्लॉडिन गे को नियुक्त किया गया है। अमेरिका के पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश केतन जी ब्राउन जैक्सन बनी। )
प्रश्न 3. जापानी कारोबारी की अंतरिक्ष यात्रा के लिए शुरू की गई थी अमन परियोजना के लिए चुने गए एकमात्र भारतीय कौन है?
A) देव जोशी
B) आलिया भट्ट
C) सलमान खान
D) मुकेश अंबानी
उत्तर :- देव जोशी (डियर मून परियोजना को 2018 में शुरू किया गया जिसके अंतर्गत 8 यात्रियों को अंतरिक्ष का शहर कराया जाता है। इस परियोजना में एकमात्र भारतीय एक्टर देव जोशी भी शामिल है। )
प्रश्न 4. हाल ही में टेस्ट कैरियर में 50 विकेट तथा 10000 रन बनाने वाले दुनिया का तीसरा खिलाड़ी कौन-कौन गए हैं?
A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) बाबर आजम
D) जो रूट
उत्तर :- जो रूट ( हाल ही में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट था 10000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी के रूप में अपना स्थान पर है। )
प्रश्न 5. हाल ही में गति शक्ति विश्वविद्यालय बड़ोदरा के प्रथम चांसलर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) सुनील शर्मा
B) डॉ मनोज चौधरी
C) अश्विनी वैष्णव
D) इनमें से सभी
उत्तर :- अश्विन वैष्णव
प्रश्न 6. हाल ही में भारत के द्वारा अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है इसकी मारक क्षमता कितनी है?
A) 3000 किलोमीटर
B) 6000 किलोमीटर
C) 8000 किलोमीटर
D) 5000 किलोमीटर
उत्तर :- 5000 किलोमीटर ( भारत अब तक पांच प्लास्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर चुका है जो पृथ्वी, अग्नि, त्रिशूल, नाग और आकाश है। अग्नि-5 का सफल परीक्षण उड़ीसा के कलाम द्वीप से किया गया है। )
Also Read:- Driving Licence 2023 : RTO ऑफिस जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का झंझट खत्म
प्रश्न 7. हाल ही में किस देश ने दुनिया मैं पहली बार सैटकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की घोषणा की है?
A) अमेरिका
B) रूस
C) चीन
D) भारत
उत्तर :- भारत ( निवेश को आकर्षित करने के लिए सैटेलाइट कम्युनिकेशन और स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाला पहला देश भारत बन गया है। )
प्रश्न 8. उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल परियोजना पर बनाई गई भारत की सबसे लंबी एस्केप टनल की लंबाई कितनी है?
A) 12.895 किलोमीटर
B) 12.55 किलोमीटर
C) 12.75 किलोमीटर
D) 12.65 किलोमीटर
उत्तर :- 12.895 किलोमीटर ( जम्मू कश्मीर में आपातकाल स्थिति में राहत देने के लिए सबसे लंबी एस्केप चैनल को बनाया गया है जिसकी लंबाई 12.895 किलोमीटर है। )
प्रश्न 9. दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा किस विमान कंपनी को सेफ्टी पर फॉर्म ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड से सम्मानित किया?
A) एयर इंडिया
B) स्पाइसजेट
C) इंडिगो
D) जेट एयरवेज
उत्तर :- स्पाइसजेट ( सुरक्षा मानक को अच्छी तरह से पालन करने के लिए स्पाइसजेट को सेफ्टी परफॉर्मा ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया है।)
प्रश्न 10. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा किस युद्धपोत को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है?
A) विक्रमादित्य
B) विशाखापट्टनम
C) मोरमुगाओ
D) इनमें से सभी
उत्तर :- मोरमुगाओ ( मोरमुगाओ युद्धपोत को मझगांव डॉक लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। )