2022 Current Affairs : 30 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स
30 December 2022 Current Affairs In Hindi : आज के इस पोस्ट में 30 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स प्रश्नावली (Daily Current Affairs) के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट सामसयिक की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 1.हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा प्रवासी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए किस मशीन का विकास किया गया है?
A) rvm
B) evm
C) pvm
D) tvm
उत्तर :- rvm (भारतीय चुनाव आयोग द्वारा रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का विकास किया गया क्योंकि प्रवासी मजदूर को मतदान करने के लिए उन्हें अपने क्षेत्र में आना पड़ता था जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी और परेशानियों को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने इस मशीन का विकास किया। इस मशीन के विकास होने से प्रवासी मतदाता को अब अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में आने की आवश्यकता नहीं होगी वह जहां कहीं भी है वहीं से अपना मतदान कर सकते हैं।इस मशीन का विकास करने का मकसद यह है कि लोगों का मतदान में भागीदारी को बढ़ाना है। )
प्रश्न 2.29 दिसंबर 2022 से किस देश के साथ भारत का आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता प्रभावी हुआ है?
A) संयुक्त अरब अमीरात
B) ऑस्ट्रेलिया के साथ
C) सऊदी अरब
D) न्यूजीलैंड
उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया (इस समझौते के अनुसार ऑस्ट्रेलिया से कच्चा माल भारत में लाया जाएगा और भारत में उत्पादन करके निर्मित सामानों को ऑस्ट्रेलिया निर्यात किया जाएगा।)
प्रश्न 3. हाल ही में नागर विमानन महानिदेशक द्वारा भारत के किस पहले कृषि मध्यम श्रेणी ड्रांग को प्रमाणन प्रदान किया गया?
A) टाइम यूएवी
B) थानोस
C) मारुत ड्रोन
D) ऑक्टा फ्लाइट
उत्तर :- मारुत ड्रोन ( मारुत ड्रोन को एग्रीकॉप्टर भी कहा जाता है। इस ड्रोन को डीजीसीए के द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। यह ड्रोन का उपयोग खेतों में कीटनाशक या उर्वरक का छिड़काव करने के लिए किया जा सकता है।)
प्रश्न 4.हाल ही में केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने किस राज्य में विश्वस्तरीय क्याकिंग कैनोइंग अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है?
A) उत्तराखंड
B) जम्मू कश्मीर
C) लद्दाख
D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर :- उत्तराखंड में (क्याकिंग कैनोइंग पानी से संबंधित खेल है। जिसके स्थापना आरके सिंह के द्वारा उत्तराखंड में किया गया है। इस अकादमी को उत्तराखंड के टिहरी में बनाया गया है। )
प्रश्न 5.उत्तर प्रदेश के शहर की किस दूसरी जेल को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है?
A) फर्रुखाबाद
B) लखनऊ जेल
C) बुलंदशहर जेल
D) अलीगढ़ जेल
उत्तर :- बुलंदशहर जेल ( फाइव स्टार रेटिंग एफएसएसएआई के द्वारा दिया जाता है। उत्तर प्रदेश जल को ईट राइट कैंपियन के तहत फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। ईट राइट कैंपियन एफएसएसएआई के द्वारा 2018 में शुरू किया गया इस कैंपियन के तहत उत्तर प्रदेश के 2 जिलों को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। जिसमें फर्रुखाबाद जेल और बुलंदशहर जेल शामिल है। )
प्रश्न 6.मध्य प्रदेश राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के कौन से संस्करण का आयोजन किया जाएगा?
A) 8 वां
B) 6 ठा
C) 7 वां
D) 5 वां
उत्तर :- 5 वां (खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत 2018 में की गई थी , इस के चौथे संस्करण का आयोजन पंचकूला हरियाणा में किया गया था।खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण का आयोजन मध्य प्रदेश के 5 शहरों में किया जाएगा। पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वाटर गेम को शामिल किया गया है।)
प्रश्न 7.भारतीय सेना के इंजीनियरिंग इन चीफ पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
A) एनएम नरवने
B) मनोज पांडे
C) अरविंद वालिया
D) हरपाल सिंह
उत्तर :- अरविंद वालिया को ( हाल ही में भारतीय सेना के इंजीनियरिंग इंचे पद पर अरविंद वालिया को नियुक्त किया गया है इससे पूर्व इस पद पर हरपाल सिंह थे।इंजीनियरिंग इन चीफ पद पर बैठे व्यक्ति का प्रमुख कार्य सीमा क्षेत्रों में हथियारों को रखने के लिए सुरक्षित जगह तय करना होता है।)
प्रश्न 8.राष्ट्रीय अटल सम्मान 2022 किसे प्रदान किया गया है?
A) प्रभु चंद्र मिश्रा
B) कन्हैया मित्तल
C) यशपाल शर्मा
D) इन सभी को
उत्तर :- उपरोक्त सभी को (वर्ष 2022 में भारत के कुल 12 व्यक्तियों को अटल सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर को प्रदान किया जाता है, 25 दिसंबर को ही सुशासन दिवस भी मनाया जाता है। इस 12 व्यक्तियों की सूची में दिव्या काकरान भी शामिल है, जो कि एक रेसलर है।)
प्रश्न 9. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A) संतोष कुमार यादव को
B) सुभाशीष पांडा को
C) रजनीश कुमार को
D) हितेश कुमार मकवाना को
उत्तर :- संतोष कुमार यादव (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की स्थापना 1988 के अधिनियम के तहत 1995 मेंकिया गया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, जिसका वर्तमान अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को नियुक्त किया गया है।)
प्रश्न 10.”फोकर्स इन द रोड : माय डेज एट आरबीआई एंड बियोंड” के लेखक कौन है?
A) डॉ रघुराम राजन
B) सी रंगराजन
C) डॉ उदित पटेल
D) शक्तिकांत दास
उत्तर :- सी रंगराजन ( सिंह राजन आरबीआई के 19 वें नंबर के गवर्नर रह चुके हैं। गरीबी रेखा का निर्धारण रंगराजन समिति के द्वारा किया गया था। इस पुस्तक में उन्होंने अपने कार्यकाल और उसके बाद भारत की विकास गाथा का उल्लेख किया है। इस पुस्तक को पेंग्विन प्रकाशन के द्वारा लांच किया गया है।)