28 December 2022 Current Affairs : 28 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स प्रश्नावली / Today Current Affairs In Hindi
28 December 2022 Current Affairs In Hindi : आज के इस पोस्ट में 28 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स प्रश्नावली (Daily Current Affairs) के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट सामसयिक की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
Table Of Content(toc)
प्रश्न 1.हाल ही में बर्फीले तूफान बम चक्रवात से प्रभावित देश कौन सा है?
A) अमेरिका
B) कनाडा
C) इंडोनेशिया
D) अमेरिका और कनाडा
उत्तर :- अमेरिका और कनाडा (बर्फीला तूफान बम चक्रवात अमेरिका और कनाडा को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है जिस वजह से यहां का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस जा चुका है। यह चक्रवात गर्म और ठंडी हवा को एक साथ मिलने से उत्पन्न होता है। )
प्रश्न 2.भारत द्वारा किस देश के मोंगला बंदरगाह के नवीनीकरण के लिए परियोजना प्रारंभ की गई है?
A) म्यानमार
B) मालद्वीप
C) बांग्लादेश
D) इंडोनेशिया
उत्तर :- बांग्लादेश (हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच कुशीयारा नदी समझौता किया गया)
प्रश्न 3.बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2022 किसे चुना गया?
A) एम्मा रेडूकानू
B) नीरज चोपड़ा
C) बेथ मिड
D) जेलेंस्की
उत्तर :- बेथ मिड (बेथ मिड इंग्लैंड की एक फुटबॉल खिलाड़ी है, जर्मनी और इंग्लैंड के बीच हुए यूरो कप में इन्होंने अपनी आम भूमिका अदा की थी जिसके लिए इन्हें बीबीसी आ स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2022 से सम्मानित किया गया। )
प्रश्न 4.भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा किस राज्य में परिसीमन की प्रक्रिया आरंभ की गई है?
A) मेघालय
B) असम
C) नागालैंड
D) पश्चिम बंगाल
उत्तर :- असम( भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को किया गया था। हाल ही मौसम राज में परिसीमन की प्रक्रिया जनप्रतिनिधि अधिनियम 1950 के तहत आरंभ किया गया। )
प्रश्न 5.किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा कृत्रिम हृदय बनाया गया है?
A) आईआईटी कानपुर
B) आईआईटी दिल्ली
C) आईआईटी मुंबई
D) आईआईटी खरगपुर
उत्तर :- आईआईटी कानपुर(कृत्रिम भ्रूण इजराइल के द्वारा बनाया गया था। परम कनका सुपर कंप्यूटर आईआईटी रुड़की में स्थापित की गई है। )
प्रश्न 6.तमिलनाडु द्वारा किस उद्देश्य के लिए मनानाला नल्लाथरवु मन्द्रम योजना शुरू की गई?
A) महिला सशक्तिकरण
B) साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता
C) निशुल्क स्कूली शिक्षा
D) मानसिक स्वास्थ्य में सुधार
उत्तर :- मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए( हाल ही में तमिलनाडु सरकार के द्वारा मेडिकल स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए MANAM योजना शुरू की गई है। )
प्रश्न 7.भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में सर्वाधिक पदक किस टीम द्वारा जीते गए?
A)राजस्थान
B) हरियाणा
C) मध्य प्रदेश
D) रेलवे खेल प्रबंधन बोर्ड
उत्तर :- रेलवे खेल प्रबंधन बोर्ड(भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में रेलवे खेल प्रबंधन बोर्ड ने प्रथम स्थान हासिल किया। 2 खिलाड़ियों ने गोल्ड पदक हासिल किया जिनका नाम निखत जरीन और लवलीना बोरगोन है। )
प्रश्न 8.एकलव्य पुरस्कार 2022 किसे दिया गया?
A) पारुल चौधरी
B) दुती चंद
C) स्वस्ति सिंह
D) हिमा दास
उत्तर :- सवस्ती सिंह ( एकलव्य पुरस्कार उड़ीसा के युवा खिलाड़ी को दिया जाता है। 2022 में एकलव्य पुरस्कार स्वस्ति सिंह को दिया गया जो कि एक युवा साइकिलिस्ट है। इस पुरस्कार की शुरुआत 1993 में की गई थी।)
प्रश्न 9. भारत का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस किसके द्वारा लांच किया गया?
A ) नितिन गडकरी
B) गिरिराज सिंह
C) पीयूष गोयल
D) राजनाथ सिंह
उत्तर :- नितिन गडकरी(इस इंसुरेंस के अंतर्गत बुनियादी ढांचा परियोजना के ठेकेदार अगर अनुबंध को पूरा नहीं करता है तो उसका जमा राशि जब्त कर लिया जाएगा। )
प्रश्न 10.हाल ही में रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और सीईओ किसे बनाया गया?
A) रमेश चंद्र लहोटी
B) अनिल कुमार लहोटी
C) केके लाहोटी
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- अनिल कुमार लहोटी ( रेलवे बोर्ड का निर्माण रॉबर्टसन आयोग की सिफारिश पर की गई है। )